इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Chief Minister Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) एक से तीन अप्रैल तक जोधपुर व बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार सीएम गहलोत शुक्रवार एक अप्रैल को प्रात: दस बजे जयपुर से रवाना होकर साढ़े ग्यारह बजे जोधपुर पहुंचेंगे। वे यहां शाम चार बजे महामंदिर (Mahamandir) के रामबाग परिसर में भारत सेवा संस्थान (Bharat Seva Sansthan) की ओर से आयोजित नौंवे मेगा दिव्यांग शिविर के समापन समारोह में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे। (Chief Minister Ashok Gehlot)
Also Read : RBSE 10th Exam Starts From Today 26 अप्रैल को समाप्त होगें एग्जाम, बनाए गए 6 हजार से ज्यादा केंद्र
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) दो अप्रैल को सवेरे साढ़े नौ बजे सोजती गेट के झूलेलाल मंदिर (Jhulelal Temple) पर झूलेलाल विकास सोसायटी (Jhulelal Development Society) की ओर से आयोजित 74वें चेटीचंड महोत्सव के शुभारंभ महोत्सव में शामिल होंगे। सीएम गहलोत जोधपुर से दोपहर बारह बजे रवाना होकर एक बजे बाड़मेर के फागलिया पहुंचेंगे, जहां उनका स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है। यहां से वे दोपहर ढाई बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर शाम चार बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित महंगाई के विरोध में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां शाम छह बजे वे कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गहलोत रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। तीन अप्रैल को सवेरे आठ बजे वे उत्तरलाई हवाई पट्टी से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। (Chief Minister Ashok Gehlot)
Also Read : Colonel Kirori Singh Bainsla Passes Away जयपुर के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम साँस