घर की किस दिशा में होना चाहिए तिजोरी का दरवाजा?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर चीज रखने की दिशा बहुत महत्वपूर्ण होती है।
ऐसे में घर में आपकी तिजोरी की भी सही दिशा निर्धारित होती है। ताकि घर की तिजोरी हमेशा भरी रहे।
तिजोरी को घर की सबसे महत्वपूर्ण चीज माना जाता है इसलिए इसकी दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तिजोरी रखने के लिए दक्षिण दिशा सबसे शुभ मानी जाती है।
इसकी पीठ दक्षिण दिशा की ओर होनी चाहिए और इसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए।
अगर तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा में खुलता है तो घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है और तिजोरी भी हमेशा भरी रहती है।
तिजोरी को दक्षिण-पूर्व कोने यानी पूर्व और दक्षिण दिशा में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।
इससे घर में हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है और धन खर्च भी बढ़ता है।