चीन में चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिसके कारण सरकार भी परेशान है
चीन में शादी करने वाले जोड़ों की तादाद में लगातार गिरावट आ रही है
2024 की बात करें तो इस साल जितने युवाओं ने शादी की है, यह आंकड़ा पिछले 12 साल में सबसे कम है,चीन में घटती जन्म दर के कारण सरकार परेशान है
सरकार का मानना है कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो आने वाले समय में कामकाजी आबादी कम हो सकती है
बुजुर्ग होती जनसंख्या से चीन पहले ही परेशान है। उसके सामने अब अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की चुनौतियां पैदा हो रही हैं। इस साल की छमाही में जितने चीनी जोड़ों ने शादी की है, यह आंकड़ा 2013 के बाद सबसे कम रहा है
चीन के युवा सुस्त होती अर्थव्यवस्था के कारण रहन-सहन का खर्चा उठाने के लिए खुद को सक्षम नहीं मान रहे। ऐसे में वे अपनी शादी के प्लान को टाल रहे हैं
अगर शादियां नहीं होंगी तो बच्चे कम पैदा होंगे। ऐसे में शादी से बच रहे इन युवाओं ने नीति निर्माताओं के साथ ही सरकार की परेशानियों को बढ़ा दिया है
चीन में जन्म दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। चीन की सरकार युवाओं को जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित करने के लिए लगातार कार्यक्रम चला रही है,लेकिन फिर भी युवा शादी से बच रहे हैं
आंकड़ों के अनुसार चीन में पहली छमाही में सिर्फ 34 लाख शादियां हुई हैं। इससे पहले 2023 के पहले छह महीने में 39 लाख विवाह हुए थे। इस साल जनवरी-जून के बीच 5 लाख कम शादियां हुई हैं