इंडिया न्यूज, जयपुर:
Dausa Doctor Suicide Case : दौसा में महिला डाक्टर सुसाइड केस में प्रदेश सरकार ने एक्शन लेते हुए दौसा एसपी का तबादला कर दिया है। वहीं इसी के साथ ही लालसोट डिप्टी को एपीओ कर दिया गया है। एसएसओ को संस्पेड कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच अब जयपुर संभागीय आयुक्त को सौंपी दी गई है। वहीं सीएम गहलोत ने कहा कि इस मामले में डाक्टर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही इस तरह के हादसों को रोकन के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।
बता दें कि हाल ही में लालसोट में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद महिला के परिवार वालों ने उस हॉस्पिटल की डॉ. अर्चना शर्मा पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद डॉ. अर्चना डिप्रेशन में आ गई थी। और मंगलवार सुबह 11 बजे उन्होंने आत्महत्या कर ली। बता दें कि डॉ. अर्चना और उनके पति डॉ. सुनीत उपाध्याय का लालसोट में ही आनंद हॉस्पिटल है।
जहां लालसोट के खेमावास का एक निवासी अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लेकर आया था। लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिवार ने डाक्टर पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की और हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया था। उन्होंने इसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया। जिसके बाद डाक्टर ने सुसाइड कर लिया था।
Also Read : Jawahar Navodaya Vidyalaya Dholpur : नवोदय स्कूल में तनाव मुक्त परीक्षा पर कार्यशाला आयोजित