इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Chief Minister Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने धौलपुर के बाड़ी में बिजली विभाग के इंजीनियर के साथ हुई मारपीट की घटना पर अफसोस करते हुए स्पष्ट कर दिया कि चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे इन कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। राज्य सरकार अपने कर्मठ अधिकारियों को पूर्ण सरंक्षण देगी। (Chief Minister Ashok Gehlot)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि बाड़ी, धौलपुर में बिजली विभाग के इंजीनियर के साथ मारपीट की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि अपनी ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों से इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो वे अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाएंगे। जब कोविड के दौरान हम सब घरों में रहना चाहते थे तब सरकारी कर्मचारियों ने अपने जीवन तक को दांव पर लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए व्यवस्था बनाने का काम किया था। अत्यावश्यक सेवाओं जैसे बिजली, जल विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों का काम अत्यधिक चुनौतीपूर्ण होता है। परन्तु चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे इन कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। राज्य सरकार अपने कर्मठ अधिकारियों को पूर्ण सरंक्षण देगी। भविष्य में भी ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो। (Chief Minister Ashok Gehlot)
सोमवार को बिजली निगम के धौलपुर के बाडी स्थित कार्यालय में सहायक अभियंता हर्षदापति (Harshdapati) एवं कनिष्ठ अभियंता नितिन गुलाटी (Nitin Gulati) अन्य कर्मचारियों के साथ बिजली की बकाया राशि की वसूली के संबंध में बैठक कर रहे थे। तभी लाठियों से लैस करीब एक दर्जन व्यक्ति कार्यालय में घुसे और अधिकारियों के साथ मारपीट कर दी। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बिजली निगम के सहायक अभियंता हर्षदापति (Harshdapati) तथा कनिष्ठ अभिंयता नितिन गुलाटी (Nitin Gulati) को उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल लाया गया। यहां से दोनोंं की गंभीर हालत के चलते उच्च उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया था। आगरा के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को बाडी कोतवाली के उप निरीक्षक गंभीर सिंह (Gambhir Singh) को घायल सहायक अभियंता हर्षदापति (Harshdapati) ने पर्चा बयान दिया है। पुलिस को दिए पर्चा बयान के आधार पर बाडी के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga) सहित करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मंगलवार को मारपीट, राजकार्य में बाधा तथा एससी-एसटी अधिनियम के तहत आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। (Chief Minister Ashok Gehlot)
Also Read : Rajasthan Weather Update 30 march 2022 : सूर्यदेव की प्रचंड किरणों से तप रहे राजस्थान के शहर-गांव व कस्बे
Also Read : Water Crisis : राजस्थान में जलसंकट से निपटने के लिए 2500 संविदाकर्मी रखने की स्वीकृति
Also Read : Rajasthan Day 2022 राजस्थान दिवस पर स्मारकों और संग्रहालयों पर आज मिलेग फ्री प्रवेश