India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Shahpura News: भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ की सीमा पर स्थित बिजोलिया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेनाल झरने में सोमवार को एक युवक की बहने से मौत हो गई। 26 वर्षीय भीलवाड़ा भवानी नगर निवासी कन्हैयालाल बेरवा अपने दोस्त शास्त्री नगर निवासी अक्षित धोबी के साथ मेनाल झरने में घूमने आया था। इस दौरान नहाते समय अचानक तेज बहाव में बहने लगा। अक्षित ने तो एक चट्टान को पकड़ लिया जिस कारण वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने उसे तो बचा लिया, लेकिन कन्हैयालाल झरने में बहते हुए 150 फीट नीचे गिर गया।
अक्षित ने बताया कि उसका दोस्त शादीसुदा है। दोनों यहां घूमने आए थे। इस दौरान नहाते समय तेज बहाव में फिसलकर झरने में बह गए। दोस्त 150 फीट नीचे खाई में गिर गया। सूचना पर बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी सहित पुलिस जाप्ते ने मेनाल खाई में पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की। खाई में गोताखोर युवक की तलाश करने में जुटे रहे।
बीते एक महीने के अंदर मेनाल में ये चैथा बड़ा हादसा है। इससे पहले एक नंदी की तेज बहाव में बहने से मौत हुई थी। 2 बार 5 युवकों को बहने से रेस्क्यू किया गया है। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे तेज बहाव वाले पानी में न उतरें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। यह अपील विशेष रूप से उन स्थानों पर लागू होती है, जहां जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है और परिस्थितियां खतरनाक हो सकती हैं।