India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Ajmer News: सावन सोमवार के अवसर पर भारी बारिश के बावजूद श्रावण मास के तीसरे सोमवार को पुष्कर रोड रामनगर स्थित आयुर्वेद रसायनशाला में स्थित अर्जी वाले महादेव के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
अर्जी वाले महादेव का यह मंदिर करीब 125 साल पुराना बताया जाता है। मान्यता है कि इस मंदिर में श्रद्धालु अपने मन में जो भी दुआ मांगते हैं, उसे एक पर्ची पर लिखकर महादेव के चरणों में अर्पित करते हैं, जो पूरी होती है। सोमवार को ज्यादा अर्जी लगाई जाती है। हालांकि आम दिनों में भी लोग यहां अर्जी लगाने आते रहते हैं। कई श्रद्धालु तो ऐसे हैं जो 30-40 सालों से इस मंदिर में आकर महादेव के चरणों में अपनी अर्जी लगाते हैं।
ALSO Read : ऑनलाइन प्यार में पड़ी लड़की के साथ हुआ कांड!
इस मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश का नियम है। मंदिर के अंदर छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश वर्जित है। मंदिर में यह नियम काफी समय से लागू है। मंदिर के संचालक ज्ञान प्रकाश कटारिया के अनुसार छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में आने पर प्रतिबंध है।
अजमेर का यह अर्जी वाले महादेव मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। अजमेर ही नहीं बल्कि अजमेर के बाहर से भी श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर यहां आते हैं। अरजी वाले महादेव मंदिर में श्रद्धालु अपनी मन्नतें मांगने आते हैं। देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु यहां आकर अपनी मन्नतें मांगते हैं।
ALSO Read : ईरान की इस हरकत से चिढ़े बाइडेन!