India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए जलपान एवं विश्राम स्थल शिवोहम पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना के समाप्ति के बाद कावड़ियों की सेवा करते हुए श्री देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाना ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की कावड़ यात्रा के महत्व के साथ ही यात्रा मार्ग में भंडारे और आश्रय की व्यवस्था किसी शिव भक्ति से कम नहीं है।
शिवोहम मंडप पर शुद्ध, सात्विक और पवित्र भोजन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए भडाना ने कहा कि ऐसे मंडप कावड़ियों की शारीरिक और मानसिक स्थिति को मज़बूत बनाते हैं, जिससे यात्री अपनी यात्रा को उत्साह के साथ पूरा कर सकें। मंडप संयोजक शिवांश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति कावड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु रात्रि में पुष्कर पहुंचकर अगले दिन प्रातः पवित्र पुष्कर सरोवर से जल लेकर शिव मंदिरों में अभिषेक करते हैं।
इस दौरान कावड़ियों द्वारा तय की गई लंबी दूरी और भूख-प्यास की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शिव भक्तों के एक परिवार शिवोहम ने नौसर घाटी के नीचे पुष्कर रोड पर शिवोहम मंडप स्थापित किया है। जिसमें भक्तों को 24 घंटे शुद्ध ठंडा जल, चाय, फल, भोजन के साथ-साथ पांवों की थकावट दूर करने के लिए गर्म पानी व प्राथमिक उपचार उपलब्ध है। ये सेवा कार्य पुरे श्रावण मास जारी रहेगा।