India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bhartpur News: जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मबाद में पत्नी के मोबाइल पर बहुत ज्यादा बात करने से नाराज पति ने उसका सिर बेड के कोनी पर दे मारा, जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल हालत में महिला के जेठ ने उसे बयाना अस्पताल में भर्ती करावाया, जहां इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। पति को शक था कि उसकी पत्नी का उसके जीजा से अफेयर है और वह दिन भर उसी से मोबाइल पर बात करती रहती है।
रुदावल थाने के एएसआई भरतलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह नरेंद्र की पत्नी रेणु फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी। इसी बातचीत को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया और झगड़े में दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल तोड़ दिए। इसी दौरान गुस्से में नरेंद्र ने अपनी पत्नी का सिर बेड के कोने पर दे मारा, जिससे रेणु गंभीर घायल हो गई और उसके जेठ टीकम ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नरेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी रेणु का उसकी ममेरी बहन के पति से अफेयर चल रहा था।
महिला की मौत के बाद आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका फरीदाबाद के रामनगर की रहने वाली है। उसकी मौत की सूचना परिजनों को दे दी है, पीहर पक्ष के आने पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मृतका के पति नरेंद्र का कहना है कि उसकी रेणु से पांच साल पहले मुलाकात हुई थी और उसने कोर्ट मैरिज की थी लेकिन शादी के बाद से ही पत्नी अधिकतर पीहर में रहती थी और उसने दो बार अपनी मां के कहने पर फरीदाबाद में गर्भपात भी कराया था। उसका अपने जीजा से अफेयर था और वह हमेशा उसी से बात करती रहती थी। इसी बात को लेकर दोनों बीच विवाद हुआ था, जिसमें गलती से उसका सिर बेड के कोने से टकरा गया और उसकी मौत हो गई।