अभिषेक जोशी, उदयपुर:
Tribal Minister Arjun Bamniya : उदयपुर में जनजाति विभाग द्वारा संचालित एक बालिका छात्रावास में बच्चियों के बीमार होने की सूचना पर आखिर प्रशासन जागा और सोमवार सुबह जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया(Tribal Minister Arjun Bamniya) के साथ नव पदस्थापित जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी छात्रावास पहुंचे।
छात्रावास पहुंचकर बालिकाओं का हाल जानते हुए 17 छात्राओं के सैंपल लिए गए हैं। सीएमएचओ के अनुसार हॉस्टल में 17 बच्चियों को सर्दी जुखाम और बुखार जैसे सिम्टम्स मिले हैं। जिस पर सभी का सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट देर शाम तक आएगी।
आपको बता दें कि हॉस्टल से करीब 45 बच्चियां बीमार होने की वजह से अपने गांव जा चुकी है। ऐसे में गांवों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ा है। हॉस्टल इंचार्ज भरत चौबीसा ने बताया कि हॉस्टल में कुछ बच्चियां बीमार हुई थी जिसकी सूचना चिकित्सा विभाग को 4 दिन पहले की दे दी गई थी लेकिन कोई टीम नहीं आई।
ऐसे में अपने घर जा चुकी बीमार बच्चियों की जिम्मेदारी से भी हॉस्टल प्रबंधन ने पल्ला झाड़ लिया। छत्रावास पहुंचे जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया(Tribal Minister Arjun Bamniya) ने बताया कि जिन बच्चियों को सर्दी जुखाम और बुखार जैसी शिकायतें हैं, उनकी सेम्पलिंग करा दी गई है और रिपोर्ट आने पर चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी।
Also Read : IG Surendra Kumar Gupta ने कोरोना स्थिति को लेकर जिला अस्पताल में सुविधओं का लिया जायजा