ईरान की इस हरकत से चिढ़े बाइडेन!
हमास और ईरान दोनों ने लक्षित हमले में हनिया की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।
हालांकि, इजरायल ने न तो हमले की जिम्मेदारी ली है और न ही इससे इनकार किया है।
इस बीच खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने हनिया की मौत पर नाराजगी जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब 'बाइडेन ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान झुंझलाहट में नेतन्याहू से बड़ी बात कह दी है।
नेतन्याहू से कहा- मुझसे बकवास करना बंद करो'।
रिपोर्ट के अनुसार, बिडेन ने नेतन्याहू से अपनी बातचीत यह कहकर खत्म की कि उन्हें 'राष्ट्रपति को हल्के में नहीं लेना चाहिए।'