इंडिया न्यूज़, बाड़मेर।
Thar Festival : राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार दोपहर बाड़मेर आएंगे। कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) यहां थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस पर महाबार के धोरों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। (Thar Festival)
Also Read : Sariska Tiger Reserve : चौथे दिन भी नहीं बुझी सरिस्का की आग, वायु सेना के दो हेलीेकॉप्टरों ने चलाया अभियान
जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) के प्रस्तावित प्रोग्राम स्थलों का निरीक्षण कर वहां सभी तरह की व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली है। अधिकारियों ने रूट चार्ट भी बना दिया है। थार महोत्सव व राजस्थान दिवस के चलते अतिरिक्त जाब्ता भी बुलाया गया है। जिला कलेक्टर लोक बंधु (Lok Bandhu) के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे बुधवार शाम 4:30 बजे प्लेन से उतरलाई एयरपोर्ट पहुंचेगे। वहां से रवाना होकर शाम 5 बजे सांचल फोर्ट रिसोर्ट बाड़मेर पहुंचेंगे। महाबार के धोरों पर इवनिंग कच्लचर प्रोग्राम देखेंगे। उनका नाइट स्टे सांचल फोर्ट रिसोर्ट में रहेगा। (Thar Festival)
एसपी दीपक भार्गव (Deepak Bhargava) के मुताबिक प्रस्तावित प्रोग्राम स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए है। दो साल के कोरोनाकाल के बाद पहली बार वीआईपी विजिट होने के कारण हम अधिक ध्यान रखा जा रहा है। अतिरिक्त जाब्ता मांगा गया था, क्योंकि थार महोत्सव अलग-अलग-जगह पर होने के कारण पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। पूरे जिले का पुलिस स्टाफ इसमें लगा हुआ है। इसी को देखते हुए जोधपुर आईजी रेंज ने रिजर्व फोर्स भेजी है। जिले में अभी 75 अधिकारी और 700-800 जवान तैनात किए हुए है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल दूसरे दिन गुरुवार 31 मार्च को सुबह 10 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर 10.30 बजे किराडू जाएंगे। किराडू मंदिर का दर्शन करने के बाद 11.30 बजे वापस सांचल फोर्ट रिसोर्ट बाडमेर पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय प्रशासन, आर्मी, एयरफोर्स तथा बीएसएफ के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद वे शाम 5 बजे प्लेन द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे। (Thar Festival)
Also Read : Dausa Female Doctor Suicide Case डॉक्टर्स उतरे विरोध में, आज निजी व सरकारी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार
Also Read : Rajasthan Day 2022 राजस्थान दिवस पर स्मारकों और संग्रहालयों पर आज मिलेग फ्री प्रवेश