India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: धर्मेंद्र राठौड़ ने कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर संजय जैन से बातचीत कर कॉलेज के शैक्षिक उन्नयन और विद्यार्थियों के हितों को लेकर जानकारी ली। पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि राजकीय कॉलेज के बन रहे नए भवन का दौरा कर जायजा लिया है। कॉलेज का नया भवन बनने के बाद विद्यार्थियों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिल सकेगी। मेरा यही प्रयास है कि नांद कॉलेज से विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य बने।
उन्होंने बताया कि नांद राजकीय कॉलेज में 100 से ज्यादा छात्र व छात्राओं के प्रवेश हो चुके है। कॉलेज में अभी प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इस कॉलेज से आसपास के गांवों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का फायदा मिल रहा है, जिससे अभिभावक के साथ ही विद्यार्थी बेहद खुश है, क्योंकि विद्यार्थियों को उनके गांव में ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिला है।
इस दौरान उन्होंने कॉलेज के बाहर बन रहे नाला निर्माण का भी निरीक्षण किया और अभियंता से बातचीत कर जल्द नाला निर्माण करने की बात कही। ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने बारिश के पानी की निकासी की समस्या बताई, जिस पर मौके पर जाकर जायजा लिया और लोगों को समस्या का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया।
जब राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार थी, गहलोत सरकार में ही धर्मेंद्र राठौड़ आरटीडीसी के अध्यक्ष पद पर आसीन थे। स्थानीय निवासियों और आसपास के गांवों के लोगों की मांग पर धर्मेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध कर नांद में राजकीय कॉलेज खुलवाया था।
Also Read : Rajasthan Politics: पूर्व CM वसुंधरा राजे का छलका दर्द, बोलीं- ‘राजनीति में हर किसी को…’
Also Read : कुछ समय बाद इन देशों में नहीं बचेंगे लोग!