इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Chief Minister Ashok Gehlot : कोटा के जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital) में वर्ष 2019 के दौरान नवजात बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद बदलते हालात पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने खुशी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बुधवार सवेरे प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कम होने पर राहत प्रकट की। मुख्यमंत्री ने लिखा कि हमारी सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में किए गए सुधार से पिछले तीन साल में राजस्थान की शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) भी लगातार कम हुई है। 2017-18 में आईएमआर 41 थी जो अब 30.4 पर आ गई है। इसे और कम करने के लिए आगे भी हम प्रयास जारी रखेंगे। (Chief Minister Ashok Gehlot)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लिखा कि केंद्र सरकार से निरीक्षण पर आईं टीमों ने भी इस हॉस्पिटल की प्रशंसा की है। 2018 की तुलना में 2021 में इस अस्पताल नवजात शिशु विभाग में 60 प्रतिशत एवं शिशु विभाग में 19 प्रतिशत अधिक मरीज भर्ती हुए। इसके बावजूद इन दोनों विभागों में मृत्यु दर में लगभग 66 प्रतिशत एवं 50 प्रतिशत कमी हुई है। (Chief Minister Ashok Gehlot)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लिखा कि 2019 में कोटा के जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital) में नवजात बच्चों की दुखद मृत्यु पर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी। हमारी सरकार ने तभी स्थिति बदलने का निश्चय किया और आज मुझे संतुष्टि है कि कोटा का जेके लोन (JK Lone Hospital) अस्पताल एक मॉडल अस्पताल बन चुका है। (Chief Minister Ashok Gehlot)
Also Read : Dausa Female Doctor Suicide Case डॉक्टर्स उतरे विरोध में, आज निजी व सरकारी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार
Also Read : Rajasthan Day 2022 राजस्थान दिवस पर स्मारकों और संग्रहालयों पर आज मिलेग फ्री प्रवेश