India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. तरुण ओझा और सचिव डॉ. अनुराग शर्मा ने RMCTA राजमेस के पदाधिकारियों, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. राजेंद्र यादव, डॉ. महेंद्र वर्मा, सेक्रेटरी डॉ. महेंद्र चौधरी, डॉ. गुरुशरण, JARD के अध्यक्ष डॉ. मनोहर सियोल और सचिव डॉ. रोशन मीना के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
मांगो को किया जाए पूरा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया गया कि राजमेस चिकित्सक शिक्षकों का प्रकरण RMCTA राजमेस द्वारा आईएमए और JARD के संज्ञान में लाया गया है। बजट घोषणा में राजस्थान सर्विस रूल्स (RSR) को राजमेस द्वारा अपनाए जाने का प्रावधान किया गया था। लेकिन इसकी क्रियान्विति में गलत तरीके से पुराने कर्मचारियों को RSR के नियमों से बाहर रखा गया। यह स्थिति न्याय के प्राकृतिक सिद्धांतों के खिलाफ है। इस कारण आईएमए राजस्थान ने राजमेस चिकित्सकों की वैधानिक मांग का समर्थन किया है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि राजमेस के पुराने कर्मचारियों को भी RSR नियमों में शामिल किया जाए।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजमेस के चिकित्सक शिक्षक अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हुए और सरकार से न्यायपूर्ण निर्णय लेने की अपील की। आईएमए और JARD के प्रतिनिधियों ने भी इस मांग के समर्थन में अपनी सहमति जताई और सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। मांगे पूरी नहीं होने पर राजस्थान के 17 मेडिकल कॉलेज पर ताले लगा दिए जायेंगे और डाक्टर सड़कों पर उतरकर अपने विरोध प्रदर्शन में हड़ताल करेंगे।
Also Read : क्या हीरा चाटने से हो जाती है मौत? जानें सच्चाई
Also Read : Ajmer News: झूठी शादी के आड़ में विदेशी महिला से रेप, पीड़िता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट