India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dausa News: घरेलू चौपहिया वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट बनाने के लिए परिवहन विभाग ने 695 का शुल्क निर्धारित किया हुआ है। यह शुल्क देकर वाहन चालक अपने चौपहिया वाहन की हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट संबंधित कार एजेंसी से बनवा सकता है लेकिन दौसा स्थित कार एजेंसी विपुल मोटर्स इसका मनचाहा पैसा वसूल कर रही है।
कल ही एक वाहन चालक से नंबर प्लेट बनाने के लिए बाईपास स्थित विपुल मोटर्स के ऑफिस में 695 के बदले 900 रुपये वसूले गए और उस पर भी बड़ी बात यह कि ये शुल्क सीधे विपुल मोटर्स ने अपने खाते में ना लेकर संबंधित कार्मिक के खाते में ट्रांसफर करवा दिए।इस सारे मामले पर जनरल मैनेजर नितिन पारीक का कहना है कि जो कर्मचारी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए उनके ऑफिस में बैठकर अप्लाई कर रहा है, वह विपुल मोटर्स का नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि कई वाहन डीलरों ने परिवहन विभाग से संबंधित कार्य करने के लिए ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करवाया हुआ है।
दौसा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत का कहना है कि यदि इस तरह की कोई शिकायत है तो निश्चित तौर से कार्रवाई की जाएगी और संबंधित डीलर का ट्रेड सर्टिफिकेट रद्द किया जाएगा।
Also Read:-