India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: सरिस्का टाइगर रिजर्व के आसपास सरकारी जमीन पर बने होटल-रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट आदि को गिराने के निर्देश प्रशासन ने जारी कर दिए। पहले संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों को एक सप्ताह का नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद संबंधित एसडीएम अतिक्रमण हटाएंगे। पहले चरण में कार्रवाई की जद में 100 से ज्यादा होटल आ रहे हैं।
नोटिस जारी होने के बाद होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। नदी, नाला, पहाड़, सिवायचक की जमीन पर रिसॉर्ट चल रहे हैं। कुछ जगह जमीन खरीदी गई है लेकिन खाली पड़ी है। इन सभी पर से कब्जा हटावाया जाएगा। सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) ने पिछले माह सरिस्का के आसपास के एरिया का भ्रमण किया था। टीम ने पाया कि राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, बानसूर, नारायणपुर उपखंडों में कई होटल चल रहे हैं। कई निर्माणाधीन हैं।
एडीएम प्रथम, वीरेंद्र वर्मा- सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सरकारी जमीन पर जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है, उन्हें हटाने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम के स्तर से ही सभी कार्रवाई होनी है। वही सक्षम अधिकारी हैं। फोर्स से लेकर अन्य मदद की जहां आवश्यकता होगी सब उपलब्ध कराया जायेगा।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!