India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसा परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक NEET की छात्रा ने जिंदगी से हार मार ली और आत्महत्या का कदम उठा लिया है। छात्रा NEET की तैयारी कर रही थी। छात्रा ने अपनी बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 18 साल की यति अग्रवाल के रूप में हुई है।
छात्रा जयपुर में विद्याधर नगर इलाके में रहती थी। उसी बिल्डिंग के पांचवे माले से कूदकर यति ने आत्महत्या कर ली। यति ने मरने से पहले माता-पिता और दोस्तों के नाम एक सुसाइड नोट लिखा था। जानकारी से पता चला है कि यति डिप्रेशन से जूझ रही थी। वह NEET परीक्षा में कम नम्बर आने की वजह से डिप्रेशन में थी। उसने अपने सुसाइड नोट में माता-पिता के लिखा कि वह उनकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई इसलिए ये कदम उठा रही है। ऐसाकदम उठाने के लिए उसने अपने परिजनों से माफ़ी भी मांगी थी। छात्रा की नोटबुक से उसका सुसाइड नोट मिला था।
हैरानी की बात ये है की घटना से एक दिन पहले ही छात्रा ने परिवार और दोस्तों के साथ बड़े उमंग से अपना बर्थडे सेलिब्रेट भी किया था। अब किसी को भी इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा है। उसकी बर्थडे की तस्वीर में भी यति का हंसता हुआ चेहरा ही दिखाई दे रहा है और अब यही चेहरा यति केपरिजनों को बार-बार याद आ रहा है। घटना के वक्त मृतक के परिजन सो रहे थे। छात्रा को ख़ून से तरबतर हालत में जमीन पर गिरा देख बिल्डिंग के बाकी लोग वहां इक्कठा हो गए और उसके परिजनों को सुचना दी। पुलिस को मामले की सूचना दी गई ।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
Also Read:-RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!