घर खरीदते समय ध्यान रखें ये 7 चीजें, मिलेगी तरक्की
अगर घर का वास्तु सही है तो घर में रहने वाले सभी सदस्यों की तरक्की होती है।
घर का मुख्य द्वार और खिड़की पूर्व या उत्तर दिशा में होना शुभ होता है।
घर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि घर का मंदिर वास्तु के अनुसार सही दिशा में बना हो।
देवी-देवताओं के लिए उत्तर-पूर्व दिशा अच्छी मानी जाती है।
रसोई के लिए सबसे शुभ स्थान दक्षिण-पूर्व दिशा है।
घर में शयन कक्ष दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य) या उत्तर-पश्चिम (वायव्य) में होना चानहिए।
सोनो समय पैर दक्षिण और पूर्व दिशा में ना करके सोए