India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Nagaur News: जिले के केराप गांव के तालाब में चार बालकों के डूबने का मामला सामने आया है, दो बालकों के शव निकाल लिए गए हैं, वहीं दो बालकों की तलाश देर रात में भी जारी रही। डीडवाना एसडीएम , तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है।
गांव के तालाब में नहाने गए चार बच्चों के डूबने का मामला सामने आने पर तालाब पर भीड़ जमा हो गई। बालकों के शवों को टोल एंबुलेस की सहायता से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया है और अस्पताल की मोर्चरी में शवों को रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे देर शाम अपने घरों से निकले थे और काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्हें ढूंढने निकले इस दौरान कुछ ग्रामीणों को तालाब में कुछ युवक तैरते हुए नजर आए, जिस पर तुरंत गॅाव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि बालकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विकास मोहन भाटी, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, खूनखुना थाना अधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। डुबकी लगाने वालो ने दो बालकों के शवों को रात को बाहर निकाल लिया जबकि दो बालकों की तलाश अब भी जारी है।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
Also Read:-RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!