India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: अजमेर की यातायात पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में अवैध रूप से चलने वाले 100 से ज्यादा ई-रिक्शा जब्त किए हैं। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर यातायात इंस्पेक्टर भीखाराम काला ने अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया और अवैध रूप से शहर में चलने वाले ई रिक्शा जब्त किए। इसके अलावा पुलिस ने बिना परमिट व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो और टेम्पो पर भी कार्रवाई की गई।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर भीकाराम काला ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर में यातायात की समस्या को देखते हुए पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की है। पुलिस ने किराए पर लेकर ई रिक्शा चलाने वालों के ई रिक्शा को जब्त किया और उनकी आरसी को निरस्त करने के लिए आरटीओ को पत्र लिखने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि लोगों ने अपने नाम से कई सारे ई रिक्शा खरीद रखे हैं और उन्हें चलाने के लिए किराए पर दे रखा है। ये ई रिक्शा शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, साथ ही इनके कारण शहर की यातायात व्यवस्था भी बिगड़ती है। इसी को लेकर एसपी ने निर्देश दिए थे, जिस पर यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि अजमेर यातायात कार्यालय में ढाई सौ वाहनों को रखने की जगह है लेकिन इससे अधिक वाहन हो गए हैं, जिससे कार्यालय में जगह कम पड़ रही है। टीआई भीकाराम काला ने कहा कि आने वाले दिनों में बिना परमिट के चलने वाले ऑटो, टेम्पो व सिटी बसों पर भी कार्रवाई करके उन्हें जब्त किया जाएगा।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
Also Read:-RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!