India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: जिले के साडास थाना क्षेत्र में रघुनाथपुरा गांव के मुकेश तथा उसका साथी मुकेश पुत्र शनिवार को खेत पर गए थे। शाम को घर लौटते समय बरसात के दौरान नाले से गुजरते पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। देर रात तक जब किशोर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव निकट ही स्थित तट में मिले हैं। साडास थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट दर्ज करते हुए शवों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार घर नहीं पहुंचने पर दोनों के परिजन रात भर गांव और आसपास के क्षेत्रों में तलाश करते रहे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह गांव में ही रहने वाले कालूलाल सालवी ने तट के पानी में दोनों के शव तैरते देखे और तुरंत ही गॅाव वालो को इसकी जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गॅाव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस के पहुंचने पर गॅाव वालो की मदद से दोनों किशोरों के शव तट के पानी से बाहर निकालकर साडास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में पहुंचाए गए, जहां शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।
रघुनाथपुरा सरपंच भवानीराम जाट ने बताया कि दोनों बच्चों ने अपने कपड़े भीग जाने के डर से उन्हें उतारकर एक पॉलिथीन में डाल रखा था। दोनों किशोरों के एक साथ पानी में डूबकर मरने से पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
Also Read:-RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!