इंडिया न्यूज़, चौमूं।
Chaumu Agricultural Produce Market : राजधानी के जयपुर में चौमूं कृषि उपज मंडी में किसानों की जौ फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने हंगामा करते हुए मंडी के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने व्यापारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापारियों की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी। सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाकर मामले को शांत करवाया। (Chaumu Agricultural Produce Market)
Also Read : Birds Apartment in Bikaner : राजस्थान के बीकानेर में बना है 11 मंजिला पक्षियों का आशियाना
वहीं किसानों ने मंडी के दोनों गेटो पर ताला जड़ दिया और अपनी समस्या का समाधान करने की मांग पर अड़े रहे। मंडी गेट पर ताला लगाने से मोरीजा रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों ने बताया कि 2 दिन पहले जौ फसल 3200 रुपये क्विंटल का भाव चल रहा था, लेकिन आज व्यापारियों ने अपनी मनमर्जी के चलते भी 26 सो रुपए प्रति क्विंटल के भाव की बोली लगा रहे हैं। (Chaumu Agricultural Produce Market)
Also Read : Rajasthan Foundation Day : राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान दिवस पर दी शुभकामनाएं
Also Read : Corona Update 29 March 2022 : राजस्थान में लंबे समय के बाद पहली बार कोरोना केवल नौ मामले
Also Read : IAS Tina Dabi Second Marriage टीना डाबी आईएएस प्रदीप गवांडे से कर सकती हैं दूसरी शादी