India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: अलवर के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर द्वारा बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बच्चे ने पिटाई करने की घटना घर पहुंचकर परिजनों को बताई तो परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे। स्कूल में टीचर और प्रिंसिपल ने बच्चे के परिजनों से गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की। परिजनों को चोट लगने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजन ने बताया कि 25 जुलाई को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले उसके बेटे दीपक को स्कूल के टीचर संजय ने किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया। इससे उसके कान से खून आने लगा। जब बच्चे ने घर आकर घटना के बारे में बताया तो बच्चे की मां ने टीचर को फोन किया, उस पर उसने फोन पर ही गाली देते हुए बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।
बच्चे के परिजनों और कुछ लोग स्कूल के प्रधानाचार्य से टीचर संजय धीवर की शिकायत करने पहुंचे। इस पर प्रिंसिपल शिवचरण ने खुद गाली देना शुरू कर दिया और फिर दोनों ने मिलकर परिजनों के साथ मारपीट की। इसी दौरान बाहर से लाठी लेकर पहुंचे कुछ लोगों ने परिजनों के ऊपर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!