India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित डोडा पोस्त सप्लायर और टॉप-10 अपराधी कानाराम उर्फ रोशनलाल खटीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी के दौरान आरोपी सोहनलाल के पास से 845 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया गया था।
पुलिस थाना सिरोही सदर थानाधिकारी हंसाराम सिरवी की अगुवाई में टीम ने घड़ीया, पुलिस थाना मंगलवाड़, जिला चित्तौड़गढ़ निवासी कानाराम उर्फ रोशनलाल को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कांस्टेबल भजनलाल और आसूलाल की टीम सम्मिलित रही।
पुलिस के अनुसार 18 जून 2024 को बरलूट थानाधिकारी गोपाललाल की अगुवाई में टीम ने नाकाबंदी की थी। उस दौरान ऑल्टो कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कैलाश तेली और सोहनलाल के पास से 845 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया हुआ। मामले की जांच सिरोही सदर पुलिस थानाधिकारी हंसाराम सीरवी द्वारा की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी कानाराम उर्फ रोशनलाल पुलिस थाना बरलूट के प्रकरण में वांछित होकर टॉप 10 अपराधी था।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!