India News RJ ( इंडिया न्यूज ), RJ Government Job: अग्निवीरों की भर्ती योजना के आने के बाद से ही इसमें बदलाव करने की मांग की जा रही है। सरकार द्वारा भी कई बार अग्निवीरों को दी जाने वाली रियायतों में बदलाव किया है। राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला किया है। भजनलाल सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा। राजस्थान पुलिस और वन रक्षक जैसी कई भर्तियों में सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला ले लिया है। भजनलाल की राजस्थान सरकार अब प्रदेश की कई भर्ती परीक्षाओं में अग्निवीरों को रियायत देगी। राजस्थान सरकार राजस्थान पुलिस, वन रक्षक भर्ती, जेल प्रहरी, जैसी परीक्षाओं में अग्निवीरों को आरक्षण देगी। इन परीक्षाओं में सरकार अग्निवीरों को प्राथमिकता देगी। इस फैसले के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश की सेवा करने के बाद अग्निवीर राजस्थान की सेवा करेंगे।
Also Read:-RJ Government: राजस्थान में पट्टे के लिए नहीं लगाना होगा चक्कर, 30 दिन में ऑनलाइन होगा जारी
कारगिल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि अग्निवीरों को हमारी सरकार ने राजस्थान पुलिस विभाग, वन रक्षक भर्ती, जेल प्रहरी में आरक्षण देगी। राजस्थान से पहले यूपी, हरियाणा, और उत्तराखंड में भी अग्निवीरों के लिए ऐसे फैसले लिए गए हैं। यूपी के सीएम योगी ने पुलिस विभाग और पीएसी में अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा की है। उत्तराखंड में भी सरकारी नौकरियों में आरक्षण की घोषणा हो चुकी है। हरियाणा सरकार ने 10 प्रतिशत तक का आरक्षण देने की घोषणा की है।
Also Read:-RJ Politics: बाबा बालकनाथ का कांग्रेस विधायक पर तीखा वार, कहा- ‘घर से नहीं निकलने दूंगा’