India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ), Rajasthan News: झुंझुनू जिले के ग्राम नयासर में 60 लाख रुपये की नगद चोरी के खुलासे के मामले में पुलिस व जिला स्पेशल टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें दो महिला आरोपियों सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने 25.21 लाख रुपए नगद, अनुमानित 30 हजार रुपए कीमत का एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त होंडा अमेज कर भी बरामद की है।
इस पूरी घटना का पर्दाफाश करने के लिए थाना सदर व डीएसटी को लगभग डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने आज इस पूरे मामले का प्रेस वार्ता में खुलासा किया। एसपी ने बताया कि परवादिया सुनीता नयासर निवासी ने झुंझुनू सदर थाने में रिपोर्ट दी थी, जिसमें 60 लाख रुपए की चोरी करना बताया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन किया गया। डीएसटी टीम और सदर थाना टीम ने काफी मशक्कत करते हुए डेढ़ सौ सीसीटीवी खंगालने के बाद पूरी चोरी की वारदात से पर्दा उठा दिया।
चौंकाने वाली बात सामने आई है कि इस पूरी घटना में दो महिला रेखा और मनीषा की प्लानिंग रही। इसमें रेखा, सुनीता की पड़ोसी हैं और इसी के कारण से पूरी घटना का प्लान तैयार कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें पांच पुरुष प्रतिवादी का सहयोग लिया गया। एक आरोपी विकास जांगिड़ अभी वांछित है।
आरोपियों में अमित कुमार, अमान उर्फ रॉकी, कृष्ण कुमार, आदित्य उर्फ भांजा, रिंकू उर्फ विक्की, अंकित कुमार निवासी वार्ड नंबर 2, रेखा, मनीषा शामिल है। इसके साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निकाला गया है।
RJ Crime: अपहरण और दुष्कर्म के बाद 19 साल की युवती को बेचा, एक नाबालिग समेत चार अन्य शामिल