India News RJ ( इंडिया न्यूज ), RJ New Buses: बुधवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान को नई रोडवेज बसों का सौगात दिया है। बजट में 1300 नई बसों को सौंपने की घोषणा की गई थी, इनमें से कुछ बसों को सड़क पर उतारने के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है। रोडवेज़ मुख्यालय से बैरवा ने 5 नई बीएस-6 बसों को रवाना करने के लिए हरी झंडी दिखाया। साथ ही यात्रियों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए एक नया पोर्टल भी लांच किया गया है।
बसों को सड़क पर उतारने के इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने जानकारी दिया कि जिन बसों को हरी झंडी दिखाई गई है, वो बीएस-6 श्रेणी की हैं। ये बसे नवीनतम प्रदूषण नियंत्रण मानक को पार करती है। साथ ही बसों की बॉडी को भी नवीनतम बस बॉडी कोड आईएस-052 को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इससे यात्रियों की सुरक्षा बनी रहती है। नई बसों में पैनिक बटन की सुविधा दी गई है, जो महिला सुरक्षा को बढ़ाएगी। सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल चार्जिंग के लिए सॉकेट भी लगाए गए हैं।
Also Read:-RJ Crime: अपहरण और दुष्कर्म के बाद 19 साल की युवती को बेचा, एक नाबालिग समेत चार अन्य शामिल
डिप्टी सीएम ने यात्रा के दौरान लोगों की शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए समाधान पोर्टल का लोकार्पण किया। यह पोर्टल निगम की आईटी शाखा ने तैयार किया है। टिकट धारक बिना कार्यालय में गए विभाग की वेबसाइट से बी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। इससे शिकायतों के त्वरित समाधान हो सकेंगे और कार्यवाही में भी पारदर्शिता आएगी। शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता स्थिति को भी देख सकेंगे। बस व बस स्टैंड में साफ-सफाई न होना, बाईपास से बस ले जाना, बस स्टॉप पर बस न रोकना, ऑनलाईन पेमेंट पर टिकट जारी नहीं होना और स्मार्ट कार्ड पर छूट न देना जैसी शिकायतों पर समाधान मिलेगा।