इंडिया न्यूज, अलवर:
Major Fire In Sariska Forest : राजस्थान के अलवर में सरिस्का जंगल में पिछले करीब 35 घंटों से लगी आग म होने का नाम नहीं ले रही है। बल्कि यह और बढ़ती जा रही है। यह आग जंगल के लगभग 10 किमी के हिस्से में फैल चुकी है। इस आग को बुझाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए हेलिकाप्टर व एरियल लिफ्ट फायर ब्रिगेड की भी मदद ली जा रही है।
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि जंगल के जिस हिस्से में आग बढ़ रही है वहां कई जानवर भी फंसे हो सकते हैं। इस आग को बुझाने के लिए सरिस्का व अलवर की तीन रेंज का स्टाफ प्रयास कर रहा है। यही नहीं सेना से भी मदद मांगी गई है। आग को बढ़ता देख कर सरिस्का के कई गांवों को भी खाली कराया गया है।
बताया जा रहा है कि आग जंगल के लगभग 10 किमी के हिस्से में फैल चुकी है। वहीं रविवार को बालेटा पृथ्वीपुरा नाका स्थित पहाड़ियों में आग लग गई थी। इसके बाद उसी रात से ही वन कर्मी और ग्रामीण की आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है। बताया जा रहा है कि आग से करीब 150 हेक्टेयर जंगल जल चुका है। वहीं इसके साथ ही यहां कुछ जानवरों के फंसे होने का खतरा भी बन रहा है।
Major Fire In Sariska Forest
Also Read : IAS Tina Dabi Second Marriage टीना डाबी आईएएस प्रदीप गवांडे से कर सकती हैं दूसरी शादी