India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Crime: राजस्थान के जालौर जिले की भीनमाल पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को हिरासत में लिया है। फर्जी आईपीएस अधिकारी ने ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 20 लाख रुपये की ठगी की है। हालांकि असली पुलिस के अधिकारियों ने फर्जी आईपीएस अधिकारी की इस ठगी का पर्दाफाश कर दिया है। मामले की कार्रवाई के दौरान फर्जी आईपीएस अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नगर मीरपुरा रोड के निवासी सरकारी कर्मचारी अरविन्द विश्नोई खिलेरी की पत्नी प्यारी को जून 2022 में फेसबुक पर सचिन अतुलकर आईपीएस नाम के अकाउंट से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसको उसने एक्सेप्ट कर लिया था। जिसके बाद से उस व्यक्ति से महिला की लगातार फेसबुक और वाट्सऐप के जरिए चैटिंग होती थी। इतना ही नहीं दोनों की फोन पर भी बातचीत जारी थी।
Also Read-
RJ Politics: कलराज मिश्र का कार्यकाल पूरा, अब कौन बनेगा राजस्थान का नया राज्यपाल
फोन और चैटिंग करते हुए उस व्यक्ति ने कोई निजी जरूरत बताकर कुछ रुपयों की मांग की। उसने आईपीएस के रूप में सरकारी अधिकारी होने की बात कहकर महिला के साथ 19 लाख 20 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस को बैंक रिकॉर्ड से कई अहम सुराग हाथ लगे जिनकी मदद से उमराव खान मामले के आरोपी को सूरत से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी उमराव खान ने पूछताछ के दौरान ठगी के अपराध को स्वीकार लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे 6 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मामले में अन्य जानकारियों के लिए पुलिस अब भी उमराव से पूछताछ कर रही है।
Also Read-