इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Govt Transferred 52 IAS : राजस्थान सरकार ने रविवार देर एक फैसला करते हुए प्रसाशनिक बदलाव किए हैं। सरकार ने 52 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। तो वहीं 20 जिलों के कलेक्टर भी बदल गए हैं। हालांकि इनमें अलवर जिले के कलेक्टर का नाम नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों अलवर जिलें में एक मुकबधिर लड़की से रेप का मामला सामने आया था। जिसके बाद से जिला कलेक्टर की काफी आलोचना कि जा रही थी। वहीं इसके राजस्थान में सरकार द्वारा जिला स्तर पर भी बदलाव देखने को मिले हैं।
वहीं आबकारी आयुक्त जोगाराम का तबादला कर उन्हें स्वायत्त शासन विभाग में सचिव का पद दे दिया गया है। और उनकी जगह उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा को आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा नरेश कुमार ठकराल को वित्त व्यय विभाग के सचिव के साथ ही युवा और खेल मामले विभाग के सचिव का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है।
Also Read : Operation Prahar के तहत की गई कार्रवाई, 8 किलो डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार