India News RJ ( इंडिया न्यूज ),Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरोध में संयुक्त व्यापार मंडल श्रीगंगानगर के आह्वान पर शनिवार को पूरा बाजार बंद रहा। अध्यक्ष तरसेम गुप्ता ने बताया कि इस बंद को विभिन्न व्यापारिक व मजदूर संगठनों ने समर्थन दिया तथा व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे तथा झूठे मुकदमे के विरोध में प्रदर्शन किया।
Also Read:- Rajasthan Crime: बूंदी से हैरान कर देने वाला मामला, महिला कांस्टेबल का दो पुलिस पर रेप का आरोप
अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि विधायक के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे के विरोध में शनिवार सुबह व्यापारी गोल बाजार स्थित अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जनप्रतिनिधि के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने की पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर रोष जताया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इसके बाद व्यापारी जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने जिला कलक्टर के समक्ष रोष जताया तथा कहा कि इस प्रकार की पुलिस कार्रवाई असहनीय है तथा इससे संयुक्त व्यापार मंडल सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में रोष है। व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ दर्ज मामला तुरंत वापस लेने की मांग की।इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
Also Read:- Suicide: पत्नी के सुसाइड करने के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, जाने वजह