India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज) NEET Paper Leak: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई को सफलता मिली है। टीम ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान दीपेंद्र कुमार और कुमार मंगलम बिश्नोई के रूप में हुई है।
Also Read: Suicide: पत्नी के सुसाइड करने के बाद पति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, जाने वजह
सीबीआई सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी निगरानी टीम ने परीक्षा के दिन हजारीबाग में इनकी मौजूदगी की पुष्टि की है। गिरफ्तार किया गया दूसरा व्यक्ति शशि कुमार पासवान एक ‘ऑलराउंडर’ है जो मास्टरमाइंड को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा था। सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जून की शुरुआत में केंद्र सरकार ने नीट-यूजी परीक्षा में दस्तावेजों की डेटाबेस को जांच दी थी। इसके बाद रैना ने कथित पेपर लीक, डमी कैंडिडेट्स और धोखेबाज़ से जुड़े कई रिकॉर्ड्स बनाए।
Also Read: Rajasthan Crime: बूंदी से हैरान कर देने वाला मामला, महिला कांस्टेबल का दो पुलिस पर रेप का आरोप