India News RJ ( इंडिया न्यूज ), Tribals Demand: राजस्थान में वर्षों से उठ रही अलग प्रदेश की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। अलग प्रदेश की मांग इस बार बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम से उठ रही है, जहां राजस्थान से ही नहीं बल्कि गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कुल 4 राज्यों से आदिवासी एकत्रित हुए हैं। 4 राज्यों के 40 से अधिक जिलों से आए आदिवासी भील प्रदेश की मांग कर रहे हैं। मानगढ़ धाम गुजरात की सीमा से जुड़ता है जहां पर आदिवासी सांस्कृतिक की महारैली का आयोजन हुआ। इस महारैली में बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत के साथ बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल भी उपस्थित रहे।
भारत आदिवासी पार्टी के संसद राजकुमार रोत ने इस बार के लोकसभा चुनाव में पहली बार जीतने के बाद कहा कि यह क्षेत्र भील प्रदेश बने यह मांग हमारे पूर्वजों की थी। इसी मांग को हम फिर से उठा रहे हैं जो पूरी होनी ही चाहिए। साथ ही आस पास के आदिवासी भी इसका समर्थन कर इसकी मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में सिर्फ आदिवासी समाज के लोग ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में बाप पार्टी के नेता और कार्यकर्ता की उपस्थिति इसलिए अधिक है क्योंकि लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा के साथ बागीदौरा के विधानसभा सीट पर भी पार्टी ने जीत कामय की है।
बाप पार्टी की जीत के साथ ही राजनितिक ताकत बढ़ी है जिसके बाद भील प्रदेश की मांग में तेजी देखि जा सकती है। भील प्रदेश की मांग करने वालों का कहना है कि जमीन, जल और जंगल पर हमारा अधिकार है। इसके साथ ही इस इलाके में पांचवी अनुसूची को लागू करने की मांग भी है।