India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jhunjhunu: देशभर में दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनू प्रदेश में अव्वल रहा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र दीक्षित व जिला आयोग अध्यक्ष मनोज मील की खंडपीठ ने 251 मामलों का निस्तारण कर लोक अदालत के अवार्ड जारी किए।
उपभोक्ता अदालत उपभोक्ताओं को झूठे दावे करने, उन्हें खराब सामान देने व उत्पाद सेवा में लापरवाही बरतने आदि मामलों को देखती है और उन्हें उनका हक दिलाने का काम करती है। ऐसे में राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर उपभोक्ता अदालत में एक उपभोक्ता को कंपनी की ओर से नई बाइक भी दी गई।
ये भी पढ़े: Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला, आयुर्वेद नर्स-कंपाउंडर भर्ती के…
दरअसल, उपभोक्ता की बाइक वारंटी अवधि में ही खराब हो गई थी। कंपनी की ओर से ग्राहक को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही बाइक की खराबी को ठीक किया गया। ऐसे में पीड़ित ने उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए उपभोक्ता को नई बाइक दी।
आपको बता दें कि झुंझुनू उपभोक्ता आयोग ने आमजन को उनके अधिकारों व दायित्वों के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए कंज्यूमर वॉयस अभियान चलाया गया है। यह अभियान उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहा है।
झुंझुनू जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित मामलों की संख्या के मामले में एक बार फिर राजस्थान प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत की सुनवाई में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा, विधि अधिकारी डॉ. प्रज्ञा कुल्हार, सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ ही अधिवक्ता होशियार सिंह, द्वारका प्रसाद, कमल शर्मा, जिनेन्द्र वैष्णव, दिनेश कुमार, फूलचंद सैनी, विनोद महरिया, लाल बहादुर जैन सहित परिवादी एवं उपभोक्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: Rajasthan Kota News: चौथे दिन ही पांच बड़ी योजनाओं पर काम शुरू, यहां जानें डिटेल्स