India News Rajsthan(इंडिया न्यूज),Keoladeo National Park: भरतपुर स्थित केवलादेव नेशनल पार्क के फॉरेस्ट लॉज में अचानक आग लग गई, जिससे फर्नीचर और कई कीमती चीजें खाक हो गईं। इस हादसे में पार्क प्रशासन को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।
फायर ऑफिसर अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि रात 8 बजे के आसपास सूचना मिली कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के फॉरेस्ट एंड लॉज में आग लगी है। सूचना मिलते ही नगर निगम की दो दमकल की गाडी मौके पर पहुंची। बता दें कि, वहां ऊपर और नीचे दो कमरों में आग लगी थी। आग काफी तेज थी। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ था। बड़ी कोशिश के बाद आग पर काबू पाएगा। हालांकि, आग में फर्नीचर और अन्य कीमती सामान को अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन इससे हुए नुकसान का आकलन अभी बाकी है।
केवलादेव नेशनल पार्क अपनी जैव विविधता और प्रवासी पक्षियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इसमें 300 से अधिक देशी विदेशी प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं। इस पार्क का फॉरेस्ट लॉज अक्सर पर्यटकों और शोधकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। इस हादसे के बाद पार्क में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम के आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फॉरेस्ट लॉज के कर्मचारियों से फायर एक्सटिंग्विशर के बारे में पूछा, तो कर्मचारियों ने बताया कि फॉरेस्ट लॉज में ऐसा कोई एक्सटिंग्विशर नहीं लगा है।
ALSO READ: इतनी कड़ी सुरक्षा…उसके बाद भी कैसे हुआ डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला
ALSO READ: प्रेमानंद महाराज की मान लें ये 5 बातें, जिंदगी सुधर जाएगी