India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bypoll Results 2024: लोकसभा चुनाव के बाद 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार (13 जुलाई) को घोषित हो गए। इस उपचुनाव में ‘भारत’ गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस पर अब राजस्थान कांग्रेस के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारत गठबंधन के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी और भाजपा पर कटाक्ष भी किया।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “मैं इस उपचुनाव में जीतने वाले कांग्रेस और भारत गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को बधाई देता हूं। हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर जी, नालागढ़ विधानसभा सीट से हरदीप सिंह बावा जी को बधाई।”
इस उपचुनाव में विजय प्राप्त करने वाले कांग्रेस एवं INDIA गठबंधन के समस्त उम्मीदवारों को मैं बधाई देता हूं।
हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती कमलेश ठाकुर जी, नालागढ़ विधानसभा सीट से श्री हरदीप सिंह बावा जी, उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट से…
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 13, 2024
उन्होंने आगे लिखा, ”उत्तराखंड की मैंगलोर विधानसभा सीट से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन जी और बद्रीनाथ विधानसभा सीट से लखपत सिंह बुटोला जी को विधानसभा उपचुनाव में जीत की विशेष बधाई देता हूं। जनता ने एक बार फिर झूठ, द्वेष और घृणा को नकार कर सत्य, न्याय और भाईचारे की विचारधारा पर अपनी आस्था की मुहर लगाई है।”
आपको बता दें कि 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में ‘भारत’ गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने इस चुनाव में कुल 4 सीटों पर विजय पताका फहराई है। वहीं, पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। पंजाब में आप ने जालंधर पश्चिम सीट पर कब्जा किया है। डीएमके ने 1 सीट जीती है।
बिहार में रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं, भाजपा ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है। मध्य प्रदेश और हिमाचल में भाजपा ने एक-एक सीट जीती है।
Also Read: