8वीं  पास बुजुर्ग महिला कमा रही 50 लाख, जानिए कैसे 

Photo Credit: Google

राजस्थान के कई जिलों में ऐसे किसान हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद खेती में कई आविष्कार और प्रयोग किए हैं। 

उनमें से कुछ को तो राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला, वह भी एक बार नहीं, बल्कि दो बार।

 ऐसी ही एक महिला किसान राजस्थान के सीकर जिले में रहती हैं और उनका नाम संतोष पचार है।

 उनका काम उनके नाम के समान ही अच्छा है

बहुत ही सावधानी और धैर्य से काम करते हुए उन्होंने गाजर की एक नई किस्म विकसित की है।

 दरअसल, सीकर जिले के एक गांव में रहने वाली संतोष देवी आठवीं तक पढ़ी हैं। 

चूंकि उनके पास खेती की जमीन है, इसलिए वे खेती में हाथ बंटाती रही हैं। 

खेती के साथ-साथ उन पर परिवार और समाज की जिम्मेदारी भी है।

 गाजर की खेती करने वाली संतोष ने बताया कि गाजर छोटी और टेढ़ी-मेढ़ी होने के कारण उन्हें कम दाम मिलते थे।