आपका फोन कभी भी हो सकता है हैक, तुरंत कर लें ये सेटिंग ऑन

Photo Credit: Google

सरकारी एजेंसी CERT-In ने भारतीय स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। 

एजेंसी ने पुराने Android वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। 

CERT-In ने इस चेतावनी को हाई रिस्क बताया है। 

CERT-In के मुताबिक Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कई तकनीकी खामियां पाई गई हैं

जिसका फायदा साइबर अटैकर्स उठा सकते हैं। 

इन खामियों की वजह से हैकर्स आपके फोन को निशाना बनाकर उसमें मौजूद डेटा तक पहुंच सकते हैं। 

Android 12, Android 13 और Android 14 से पहले के वर्जन में ये खामियां पाई गई हैं। 

ये खामियां कई कारणों से हैं। 

फ्रेमवर्क, सिस्टम, Google Play सिस्टम अपडेट, कर्नेल, आर्म कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड सोर्स कंपोनेंट्स सभी में खामियां हैं। 

इन खामियों की वजह से फोन को हैक किया जा सकता है। 

अगर आप भी पुराना Android वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको तुरंत लेटेस्ट Android वर्जन में अपग्रेड कर लेना चाहिए। 

आप सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट सर्च करके अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं।

Photo Credit: Google