रोहित शर्मा की ये कैसी फोटो वायरल!
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ हर कोई फोटो खिंचवाना चाहता है।
कुछ लोगों को सफलता मिली है और वे सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।
इनमें से एक तस्वीर ने सभी को चौंका दिया है।
रोहित की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल है।
जिसमें उनके साथ सिर्फ़ एक व्यक्ति है लेकिन उनके कंधे पर तीसरा हाथ दिखाई दे रहा है।
इससे सभी हैरान हैं और कई भावुक प्रशंसक इसे रोहित पर भगवान का हाथ बता रहे हैं और उनकी सफलता की बात कर रहे हैं।
अब कुछ तो सच होगा और यहां एक्स पर ऐसे ही एक सजग यूजर ने पूरी सच्चाई बताई है और सच्चाई यह है कि फोटो एडिटेड है।
@BoiesX45 नाम के यूजर ने उसी जगह रोहित की एक और फोटो पोस्ट की और बताया कि इन दोनों के अलावा वहां एक तीसरा व्यक्ति भी था।
इस यूजर ने बताया कि फोटो को AI से एडिट किया गया है और इसका सबूत फोटो के कोने में बना 'जेमिनी AI' लोगो है