ये है दुनिया का सबसे जहरीला बिच्छू, जानिए इसके बारे में
धरती पर एक से बढ़कर एक जहरीले जीव पाए जाते हैं, हालांकि, सांप और बिच्छुओं जैसे जहरीले जीवों का खौफ सबसे ज्यादा रहता है
सांप और बिच्छुओं जैसे जहरीले जीवों से भले ही लोगों को डर लगता है, लेकिन इनका जहर बहुत कीमती भी होता है
आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक बिच्छू के बारे में बताएंगे, जिसकी जहर की महज एक बूंद लाखों रुपये में बिकती है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेथस्टॉकर बिच्छू के 1 ml जहर की कीमत 8 लाख रुपये से भी ज्यादा है। इसक बिच्छू का जहर कीमती होने के साथ ही बहुत खतरनाक भी होता है
बता दें कि डेथस्टॉकर बिच्छू के जहर को निकालने के लिए इसके डंक को बिजली के हल्के झटके दिए जाते हैं
डेथस्टॉकर बिच्छू का जहर इतना खतरनाक होता है कि उस दौरान पास मौजूद इंसान की मौत का भी खतरा रहता है, ऐसे में इसके जहर को बहुत सावधानी से निकाला जाता है
डेथस्टॉकर बिच्छू ज्यादातर रेगिस्तान वाले इलाकों में ही पाया जाता है, नॉर्थ अफ्रीका से लेकर मिडिल ईस्ट तक के रेगिस्तान में यह बिच्छू आसानी से मिल जाते हैं
भारत में राजस्थान के थार रेगिस्तान में भी यह बिच्छू मिल जाता है, इतना ही नहीं राजस्थान में कुछ लोग इस बिच्छू के जहर निकालने का काम भी करते हैं
डेथस्टॉकर बिच्छू के जहर का इस्तेमाल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में किया जाता है, इस जहर से ब्रेन ट्यूमर का भी इलाज किया जाता है
दुनिया के अलग-अलग देश अपने नियमों को ध्यान में रखकर डेथस्टॉकर बिच्छू के जहर से तरह-तरह की दवाई बनाते हैं