बारिश से मची ऐसी तबाही, कभी देखी नहीं होगी
राजस्थान में मानसून की बारिश से कई शहरों में जलभराव हो रहा है
कोटा में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर आ गई और श्योपुर और ग्वालियर मार्ग बंद हो गया
इस बीच, टोंक के हमीरपुर में पानी के तेज बहाव के बीच ट्रक चलाना ड्राइवर को महंगा पड़ गया
तेज बहाव के कारण ट्रक पुल के बीचों-बीच डूब गया। हालांकि, ट्रक ड्राइवर और उसके एक साथी को बचा लिया गया है
साथ ही, टोंक में हालोलाव बांध शाम को ओवरफ्लो हो गया और बारिश से कुछ घरों के साथ स्कूल में भी पानी भर गया
बता दें कि मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है