इंडिया न्यूज़, बाड़मेर।
Road Accident in Barmer : सेड़वा थाना के पास समो की ढाणी भारत माला रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से शनिवार रात बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सेड़वा अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को सेड़वा मोर्चरी में रखवाया गया है। (Road Accident in Barmer)
Also Read : Rajasthan Weather Update 27 March 2022 राजस्थान में चलेगी लू, येलो अलर्ट जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात बोलेरो में सवार चार लोग भारत माला रोड पर सारला गांव से अपने गांव बिसारणियां व धनाऊ जा रहे थे। सम्मो की ढाणी गांव में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस चालक रमेश पारीक (Ramesh Pareek) एवं ईएमटी (EMT) ललित गहलोत (Lalit Gehlot) मौके पर पहुंचे। चारों को सेड़वा अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया और एक गंभीर घायल को बाड़मेर रेफर कर दिया गया। वहीं, चालक को मामूली चोटें आई हैं। (Road Accident in Barmer)
सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम जयपाल (Jetharam Jaipal) के अनुसार हादसे में बिसारणिया निवासी सुरेश कुमार (Suresh Kumar) पुत्र गोसाईराम (Gosairam) व लुंभाराम (Lumbharam) पुत्र लिछमणाराम (Lichmanaram) निवासी धनाऊ की मौत हो गई। वहीं डालूराम (Daluram) पुत्र दुर्गाराम (Durgaram) और बाबूराम (Baburam) पुत्र बांकाराम (Bankaram) का सेड़वा अस्पताल में इलाज शुरू किया गया है। बाबूराम की हालात गंभीर हाेने के कारण उसे बाड़मेर रेफर कर दिया गया है। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो वाहन की पूरी छत उखड़कर दूर जाकर गिरी। घायल बोलेरो में फंस गए थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों व मृतकों को बाहर निकालकर सेड़वा अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार लुंभाराम भोपा है और झाड़-फूंक का काम करता है। सारला गांव में झाड़-फूंक कर रात को धनाऊ व बिसारणियां गांव जा रहे थे। इस दौरान भारत माला रोड पर यह हादसा हो गया। (Road Accident in Barmer)
Also Read : Rajasthan Foundation Day प्रदेश भर में मनाया जाएगा उत्सव, दिखेगी संस्कृति की अनूठी झलक