कैसा दिखता है रतन टाटा का घर?

रतन टाटा मुंबई के कोलाबा के पॉश इलाके में रहते हैं, यह बंगला देखने में बेहद खूबसूरत है और उससे भी ज्यादा आलीशान है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर की कीमत 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है

इस बंगले का सुपर एरिया 13,000 वर्ग फीट है, इसका निर्माण भी बेहद आलीशान है। बंगले के अंदर स्विमिंग पूल और लॉन भी है

यह बंगला तीन मंजिलों पर बना है, इसमें कुल चार बेडरूम, प्राइवेट योगा रूम, इनफिनिटी पूल और पूजा रूम है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रतन टाटा के बंगले को उसके छोटे साइज की वजह से 'केबिन' कहा जाता है

रतन टाटा के बंगले में एक बार में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं, इसके अलावा इसके बेसमेंट में 15 कारों की पार्किंग हो सकती है

घर में आधुनिक मीडिया रूम, लाइब्रेरी और हाईटेक उपकरणों से लैस जिम भी है