इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Road Accident in Jaipur : मुरलीपुरा थाना इलाके में शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। घायल पिता-बेटे और एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना पश्चिम पुलिस कर रही है। (Road Accident in Jaipur)
Also Read : Sajjangarh Biological Park : पहली बार उदयपुर में इंडियन वुल्फ ने 5 बच्चों को दिया जन्म
जांच अधिकारी एसआई दुर्गा प्रसाद (Durga Prasad) ने बताया कि हादसे में गणेश नगर हरमाड़ा निवासी कौशल्या देवी (Kaushalya Devi) (32) पत्नी महेश (Mahesh) और शीला देवी (Sheela Devi) (55) पुत्र चुन्नी लाल (Chunni Lal) की मौत हो गई। घायल कौशल्या (shalya) के पति महेश (Mahesh) (40), बेटे रिषभ (Rishabh) (14) और सवाई माधोपुर निवासी अजय बैरवा (Ajay Bairwa) (26) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Road Accident in Jaipur)
जांच अधिकारी एसआई दुर्गा प्रसाद (Durga Prasad) ने बताया कि शुक्रवार सुबह महेश (Mahesh) अपने बेटे रिषभ (Rishabh) के साथ पत्नी कौशल्या (Kaushalya) को पीहर दूदू भेजने के लिए मुरलीपुरा स्थित गणेश मोहरा मोड पर बस में बैठाने गया था। रोड़ किनारे पति-पत्नी व बच्चे के पास ही शीला (Sheela) और अजय (Ajay) खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान विश्वकर्मा रोड नंबर-14 की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू हो गई। डिवाइडर से टकराकर रोड किनारे खड़े पांचों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर पिकअप छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर हालत में पांचों लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कौशल्या देवी (Kaushalya Devi) और शीला देवी (Sheela Devi) की मौत हो गई। (Road Accident in Jaipur
Also Read : Border Security Force : सीएम गहलोत ने कहा-सीमा सुरक्षा बल के जवान हर चुनौती से निपटने के लिए मुस्तैद