इंडिया न्यूज़, सवाई माधोपुर।
Ranthambore National Park : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की पत्नी डॉ. अंजली तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) ने रणथंभौर उद्यान पहुंच अपने दोस्तों के साथ टाइगर सफारी का आनंद लिया। सभी ने शाम और सुबह की पारियों में पांच बाघ-बाघिन की अठखेलियां देखी। (Ranthambore National Park)
क्रिकेटर सचिन की पत्नी डॉ. अंजली तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) जयपुर से सड़क मार्ग से गुरुवार दोपहर बाद रणथंभौर रोड़ स्थित होटल सवाई विलास (Sawai Vilas) पहुंची थीं। उन्होंने अपने फैमिली फ्रेंड सवाई विलास होटल के मालिक अरविंद जैन (Arvind Jain) और स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के मेंबर सुनील मेहता (Sunil Mehta) के साथ टाइगर सफारी का आनंद लिया। गुरुवार शाम की पारी में जोन तीन में बाघिन एरोहेड टी-84 की अठखेलियां देखी। सभी शुक्रवार सुबह वापस सफारी के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने बाघिन टी-124 रिद्धी, बाघ टी-120, बाघिन टी-107 सुल्ताना को देखा। उनके साथ आए अरविंद जैन (Arvind Jain) ने रणथंभौर की बायोडायवर्सिटी के बारे में उन्हें जानकारी दी। (Ranthambore National Park)
Also Read : Mahatma Gandhi English Medium School : अंग्रेजी माध्यम के 179 विद्यालय खुलेंगे, शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी
Also Read : Action Against Child Labor : पुलिस की अजमेर दरगाह में बड़ी कार्रवाई, सात बच्चों को कराया मुक्त