ऑनलाइन संबंध बनाने पर करता था मजबूर, महिला ने खोली नेता जी की पोल
पूर्व सांसद प्रजव्ल रेवन्ना के खिलाफ सेक्स कांड को लेकर आरोपों का सिलसिला जा
री है
जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद एक और महिला ने FIR की थी
जिसमें महिला ने दावा किया था कि बच्चों का एडमिशन कराने के लिए प्रजव्
ल रेवन्ना ने सेक्स की डिमांड रखी थी
बताया जा रहा है कि बच्चों का एडमिशन कराने गई महिला रेवन्ना के खिलाफ पुलिस स्टेशन पहुंची
शिकायत में कहा गया कि एडमिशन के संबंध में पहुंची महिला का रेवन्ना ने नंबर मांगा था
फिर इसके कुछ समय बाद ही रेवन्ना ने महिला को कॉल किया और वर्चुअल सेक्स के लिए मजबूर
किया