Remedies To Remove Sun Tan : गर्मी और तेज धूप के कारण स्किन टैनिंग की समस्या से सभी को जूझना पड़ता है। सूरज की ये तेज किरणें त्वचा को कई तरह से नुकसान पहुंचाती हैं। अगर हम सीधे तेज धूप में त्वचा को बेनकाब करते हैं, तो यह न केवल हमारी त्वचा को सुस्त और टैन बनाता है, बल्कि इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं।
हालांकि, सूरज की किरणों में विटामिन डी पाया जाता है, जो हमारे शरीर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। लेकिन अगर आप त्वचा को ज्यादा देर तक धूप में रखते हैं तो इससे सनबर्न और त्वचा में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अगर आपकी त्वचा भी धूप में काली हो गई है तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से टैनिंग को दूर किया जा सकता है।
सन टैन को दूर करने के लिए नींबू एक असरदार चीज साबित होती हैं। इसमें मौजूद विटामिन एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करता है और इसमें मौजूद एसिड त्वचा की सन टैन को खत्म करने में मदद करता है।
खीरा और गुलाब जल से भी आप सन टैन को दूर कर सकते हैं। खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर लगाएं। कुछ देर बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। इससे सन टैन का असर खत्म हो जाएगा।
हल्दी और बेसन का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट कर सन टैन को हटाता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और टैन एरिया पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें।
2 चम्मच पपीते का पेस्ट और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं। इसे करीब 20 मिनट के लिए रहने दें। अब नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। टैनिंग दूर होगी। (Remedies To Remove Sun Tan)
छाछ और ओटमील को बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे स्किन पर लगाएं। 10 मिनट बाद रगड़कर हटा लें।
टमाटर और दही का पैक त्वचा से सन टैन हटाता है और नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। आप 2 चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।
चंदन में सूदिंग इफेक्ट होता है जो सन टैन को हटाता है और जलन शांत करने के लिए उपयोगी है। आप चंदन का लेप प्रभावित एरिया पर लगाएं।
हल्दी और दूध को बराबर मात्रा में मिलाएं और सन टैन एरिया पर लगाएं। रोज इसका इस्तेमाल करें तो कुछ ही दिनों में स्किन पर इसका असर दिखेगा।
अनानास और शहद दोनों में एसिड पाया जाता है जो मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और सन टैन एरिया पर लगाएं। स्किन सेंसेटिव है तो पैच टेस्ट करने के बाद ही इसे लगाएं।
Remedies To Remove Sun Tan
Also Read : How to Style Temple Jewellery : साड़ी के साथ पहनें साउथ इंडियन टेम्पल ज्वैलरी, जानें कैसे करें कैरी
Also Read : Hair Oil For Summer : गर्मी के मौसम में बालों की देखभाल के लिए बेस्ट हैं ये हेयर ऑयल