अचानक 26,900 फीट नीचे गिरी फ्लाइट
ताइवान जा रही कोरियन एयर की फ्लाइट के साथ अचानक हादसा हो गया
बता दें कि कम ऊंचाई की वजह से केबिन का प्रेशर बहुत खराब हो गया
जिसकी वजह से फ्लाइट 26,900 फीट नीचे गिर गई
यात्रियों ने नाक से खून बहने और कानों में तेज आवाज की शिकायत की है
फ्लाइट डेटा से पता चला है कि शनिवार को कोरियन एयर की फ्लाइट 15 मिनट में 26,000 फीट से ज्यादा नीचे उतरी।
प्लेन के प्रेशराइजेशन सिस्टम में दिक्कत आने के बाद पायलट ने प्लेन को वापस सियोल लाने का फैसला किया।
शाम 7.38 बजे प्लेन सियोल के इंचियोन एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा
Credit: Social Media