सहेली के पति से की थी गुपचुप शादी, बोलीं- घर बर्बाद...

शो में अरमान की दोनों पत्नियां अक्सर अपनी शादीशुदा जिंदगी पर चर्चा करती नजर आती हैं।

अब लेटेस्ट एपिसोड में पायल और कृतिका शादी के बाद के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर के बारे में बात करती नजर आईं।

कृतिका ने अपने बारे में एक बड़ी सच्चाई बताई है

बिग बॉस ओटीटी 3 में कृतिका ने कहा कि मैंने अपनी दोस्त का घर तोड़ दिया है

अपनी दोस्त के पति से शादी करके मैं दूसरी पत्नी बन गई हूं

कृतिका ने कहा कि मैंने गुपचुप तरीके से अरमान से शादी कर ली है।

फिर पायल ने कहा- उस वक्त न तो मैं उसे देख पाती थी और न ही वह मुझे देख पाता था